पटना। केन्द्र सरकार पर विकास को लेकर किए गए कटाक्षों के साथ “विकास पागल हो गया है” हैश टैग अब सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड करने लगा है। इस बहस में अब राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी कूद गए हैं। लालू ने पीएम मोदी के पटना पहुंचने से पहले सोशल मीडिया के जरिए उन पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि “जो पैदा ही नहीं हुआ वो मरेगा क्या? इसलिए किसका RIP? ”

दरअसल एक यूजर ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चलाए जा रहे हैशटैग को यूज करते हुए कटाक्ष किया था। साथ ही इसको रिट्वीट करने के लिए लालू प्रसाद यादव से अनुरोध किया। देवाशीश जरारिया नाम के एक शख्स ने ट्वीट किया था कि @laluprasadrjd Sir please make a tweet

इसको रीट्वीट करते हुए राजद प्रमुख ने एक पंक्ति और जोड़ते हुए लिखा “जो पैदा ही नहीं हुआ वो मरेगा क्या? इसलिए किस चीज का दुःख (RIP)? ”

आपको बता दें कि सोशल मीडिया अब भारतीय राजनीति में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने लगा है। जिसको लेकर सभी राजनैतिक पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर कटाक्ष करती रहती है। लालू प्रसाद यादव भी इन दिनों ट्विटर के जरिए भाजपा के नेताओं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जमकर निशाने पर ले रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version