नयी दिल्ली/अहमदाबाद : केंद्रीय नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने आज कहा कि जेट एयरवेज के मुंबई से दिल्ली जा रहे विमान में सुरक्षा संबंधी खतरे के लिए जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान हो गई है और उसे तत्काल उडान के लिए निषिद्ध व्यक्तियों की सूची में डाल दिया जाना चाहिए. गौरतलब है कि जेट एयरवेज के मुंबई से दिल्ली जा रहे विमान का मार्ग आज तडके सुरक्षा संबंधी खतरे का पता चलने की वजह से अहमदाबाद हवाईअड्डे की ओर परिवर्तित किया गया.
जेट एयरवेज के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान संख्या 9 डब्ल्यू 339 को अहमदाबाद में सुरक्षित उतारा गया. बताया जा रहा है कि फ्लाइट में जो चिट्ठी मिली, उसमें लिखा था कि फ्लाइट संख्या 9W33 हाइजैकर्स के द्वारा घेर ली गई है. विमान को अब सीधे पीओके लाया जाए, दिल्ली में ना उतारा जाए.चिट्ठी में लिखा कि फ्लाइट में 12 लोग हैं, अगर किसी ने लैंडिंग गियर लगाने की कोशिश की तो लोगों के मरने की आवाज़ें आएंगी. इसे मज़ाक में ना लें, फ्लाइट का कारगो एरिया पूरी तरह से बम से लैस है. अगर दिल्ली में फ्लाइट लैंड हुई तो धमाका हो जाएगा
विमान में 115 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे. सभी 122 लोगों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया. राजू ने एक ट्वीट में कहा, मुझे बताया गया कि उस व्यक्ति की पहचान हो गई है जो जेट एयरवेज के मुंबई से दिल्ली जा रहे विमान में सुरक्षा संबंधी खतरे के लिए जिम्मेदार था. बहरहाल, मंत्री ने उस व्यक्ति की पहचान का खुलासा नहीं किया है. उन्होंने ट्वीट किया, मैं उस व्यक्ति