वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उत्तर कोरिया के साथ परमाणु परीक्षण के मुद्दे पर बातचीत करना समय की बर्बादी है।
ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन का जिक्र करते हुए कल ट्वीट किया “मैंने विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से कहा है कि वह उस लिटिल रॉकेटमैन से बातचीत की कोशिशों में अपना वक़्त बर्बाद कर रहे हैं।
” उन्होंने कहा “अपनी ऊर्जा बचाओ रेक्स, जो कुछ किया जाना ज़रूरी है, हम वो करेंगे।” गौरतलब है कि श्री टिलरसन ने उत्तर कोरिया से बातचीत को लेकर शनिवार को कहा था कि दोनों देशों के बीच सीधा संवाद हो रहा है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि बातचीत में किम जोंग उन प्रशासन की रूचि बहुत कम है।