बच्ची के पिता के अनुसार बुधवार को 6 वर्षीय छात्रा स्कूल के गर्ल्स वाशरूम में गई। उस वक्त उसके साथ कोई महिलाकर्मी होनी चाहिए थी लेकिन वह वहां मौजूद नहीं थी। उसे किसी काम के लिए नीचे भेज दिया गया था।पिता ने आगे बताया कि, बच्ची ने वाशरूम इस्तेमाल करने के बाद उस महिलाकर्मी को आवाज दी तो आरोपी वाशरूम में घुस गया और बच्ची का शोषण किया। बच्ची चिल्लाई और अपनी क्लास की ओर भाग गई।
जब बच्ची घर लौटी तो उसने अपनी मां को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि इसके बाद बच्ची को एम्स ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने रेप की पुष्टि की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
एम्स के डॉक्टरों ने बच्ची के अभिभावकों को बताया है कि उसके अंदरूनी घावों को भरने के लिए उसकी सर्जरी करनी होगी। बच्ची के पिता का कहना है कि वह सदमे में हैं और उनके पास कहने को कुछ नहीं है। हम अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए भेजते हैं ना कि ऐसे हैवानों का शिकार होने के लिए।