भोपाल। रेल प्रशासन ने दीपावली पर्व के अवसर पर अतिरिक्त रेल यातायात को क्लियर करने के उदेश्य से 32 साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
पश्चिम मध्य रेलवे सूत्रों के अनुसार रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 01115-01116 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 4.4 ट्रिप साप्ताहिक सामान्य श्रेणी विशेष एक्सप्रेस, 01087-01088 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मडुआडींह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 4.4 ट्रिप साप्ताहिक सामान्य श्रेणी विशेष एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है।
इसी प्रकार 01403-01404 पुणे-मडुआडींह-पुणे के मध्य 4.4 ट्रिप साप्ताहिक सामान्य श्रेणी विशेष एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 01453-01454 पुणे-गोरखपुर-पुणे के मध्य 4.4 ट्रिप साप्ताहिक सामान्य श्रेणी विशेष एक्सप्रेस सहित कुल 32 साप्ताहिक विषेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। ये सभी गाड़ियां भोपाल मण्डल से होकर गुज़रेंगी।