झारखंड के इकलौते एयरफोर्स स्टेशन 507 सिंगारसी एयरफोर्स युनिट ‘संताल चक्षु’ के गोल्डन जुबली समारोह के अवसर पर उपराजधानी दुमका के हवाई अड‍्डे पर मंगलवार को शानदार एयर शो का आयोजन किया गया. पहली इस तरह के आयोजन होने से हवाई अड‍्डे पर भारी भीड़ जुटी थी. एयर शो में भारतीय वायु सेना के जांबाज जवानों की सूर्यकिरण, आकाशगंगा और एयर वारियर की टीम ने हैरतअंगेज प्रस्तुति से सबको आश्चर्यचकित किया. हालांकि खराब मौसम ने इस आयोजन में काफी खलल डाला, बावजूद कार्यक्रम हुआ और युद्धक विमानों से सूर्यकिरण की टीम ने आसमान में खूब अठखेलियां दिखायी. मौसम की खराबी तथा बादल छाये रहने से सूर्यकिरण टीम केचार विमान ही पानागढ़ से दुमका पहुंचे और एयर शो में भाग लिया, जबकि इस शो में सूर्यकिरण की प्रस्तुति में आठ से नौ युद्धक विमानों के शामिल होने

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version