सहारनपुर: देवबंद फतवा जारी करने के मामले में काफ़ी विख्यात माना जाता है. आज कल एक नया फतवा काफी चर्चा में आ गया है. बता दें कि सहारनपुर के दारुम उलूम देवबंद ने मुस्लिम महिलाओं के अब सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने या शेयर करने को हराम बताया है. फतवा जारी किया कि मुस्लिम महिला ने सोशल प्लेटफार्म पर अपनी तस्वीर पोस्ट की तो आपके खिलाफ फतवा जारी हो जायेगा.
देवबंद के इफता यानि फतवा विभाग में एक शख्स ने पूछा था कि क्या फेसबुक और वॉट्सऐप पर अपना या पत्नी का फोटो अपलोड या शेयर करना क्या इस्लाम में जायज है। इस सवाल के जवाब में फतवा विभाग ने कहा है कि मुस्लिम महिलाओं और पुरुषों को अपने या परिवार के सदस्यों के फोटो फेसबुक, वॉट्सऐप या अन्य सोशल साइट्स पर अपलोड या शेयर करना इस्लाम के तहत नाजायज है।
देवबंद के भतवा विभाग के तारिक कासमी ने कहा कि इस्लाम महिलाओं की फोटो लगाने की इजाजत नहीं देता है. इसीलिए सोशल साइट पर मुस्लिम महिलाओं के फोटो अपलोड नहीं करनी चाहिए. विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुम उलूम देवबंद ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने या शेयर करने को हराम करार देते हुए एक फतवा जारी किया है.
देवबंद के इफता यानि फतवा विभाग में एक शख्स ने लिखित तौर पर जानकारी मांगी कि क्या फेसबुक और वॉट्सऐप पर अपना या पत्नी का फोटो अपलोड या शेयर करना क्या इस्लाम में जायज है. इस पर जवाब देते हुए देवबंद फतवा विभाग ने साफ तौर पर कहा है कि मुस्लिम महिलाओं और पुरुषों को अपने या अपने परिवार के सदस्यों के फोटो फेसबुक, वॉट्सऐप या किसी अन्य सोशल साइट्स पर अपलोड या शेयर करना इस्लाम में नाजायज है.