सरायकेला निर्वाचन विभाग नए मतदाताओं को जोड़ने और आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहा है. सरकारी स्तर पर किए जा रहे प्रयासों के अलावा अब युवाओं के कंधों पर भी ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. युवाओं ने इस जिम्मेदारी को सहर्ष स्वीकार किया है और इस काम में उत्साह के साथ जुट भी गए हैं.

इस काम के लिए प्रशासन ने कॉलेज छात्रों को निर्वाचन का कैंपस अंबेसडर नियुक्त किया है. मंतोष कुमार भगत तथा प्रदीप कुमार सिंह गवर्मेंट पालीटेक्निक कॉलेज खरसांवा तथा आकाश कुमार दास सिंहभूम कॉलेज चांडिल के छात्र हैं. इन्हें कैंपस अंबेसडर बनाया गया है. ये कैंपस अंबेसडर कॉलेज में पढ़ने वाले युवा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करेंगे. साथ ही नए मतदाताओं को जोड़ने का काम भी करेंगे. ये सभी आसपास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करेंगे.

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार राय ने कहा कि जिले में तीन कैंपस अंबेसडर नियुक्त किए गए हैं और आनेवाले दिनों में कई और कैंपस अंबेसडर नियुक्त किये जाएंगे. उन्होंने कहा कि इन कैंपस अंबेसडरों को जल्द प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि ये कारगर तरीके से निर्वाचन विभाग के उद्देश्यों को पूरा कर सकें.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version