धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के लोहारबरवा न्यू कॉलोनी में तीन लोगों की हत्या कर दिए जाने से कोयलांचल धनबाद दहल गया है. दो मासूम बच्चों का गला रेत कर महिला समेत तीन लोगों की हत्या कर दी गई है. इन निर्मम हत्याओं को देर रात बच्चे की बर्थ डे पार्टी मनाने के बाद अंजाम दिया गया. घटना के बाद से मृतका का पति फरार है.
पति के फरार होने से इस ट्रिपल हत्याकांड में शक की सूई पति पर ही है. पुलिस की टीम अनुसंधान में जुटी हुई है. घटना स्थल पर पुलिस को हस्त लिखित एक पत्र मिला है. इसमें कोर्ट में गवाही से रोकने के लिए मृतका के पति को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ले जाने की बात कही गई है. सिटी एसपी पीयूष पांडेय और डीएसपी मुकेश महतो एवं बरवाअड्डा थाना की पुलिस खुद मामले की छानबीन कर रहे हैं.
सिटी एसपी पीयूष पांडेय ने कहा कि हत्या की शिकार महिला के मुंह से झाग निकला हुआ है. देखकर ऐसा लगता है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. दोनों बच्चों के गले धारदार हथियार से काटे गए हैं. उन्होंने कहा कि डेड बॉडी बेड पर ही हैं. इससे ऐसा लगता है कि हत्या को अंजाम देनेवाला घर का ही कोई सदस्य होगा.
सिटी एसपी ने कहा कि महिला का पति घटनास्थल पर मौजूद नहीं है. उसका फोन भी स्वीच ऑफ है. उन्होंने कहा कि यहां रात में एक बर्थ डे पार्टी हुई थी. सभी लोग एक ही कमरे में सोए हुए थे. घटनास्थल पर फौरेंसिक टीम को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि इस हत्या की हर एंगल से जांच शुरू कर दी गई है.