“पिछले दिनों देश की अर्थव्यवस्था को लेकर रिजर्व बैंक ने गंभीर चिंता जताई थी, जिसके कुछ ही घंटों बाद पीएम…”
पिछले दिनों देश की अर्थव्यवस्था को लेकर रिजर्व बैंक ने गंभीर चिंता जताई थी, जिसके कुछ ही घंटों बाद पीएम नरेंद्र मोदी भी सामने आए और उन्होंने देश के आर्थिक विकास का दावा किया है। इस दौरान मोदी ने नोटबंदी को ऐतिहासिक कदम बताते हुए आलोचकों का मुंह बंद करने का भी प्रयास किया था। लेकिन पीएम के इन दावों का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने निंदा की है।
सीएम ममता ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से एक बार फिर नोटबंदी और मोदी सरकार पर निशाना साधा है। शुरू से ही नोटबंदी के खिलाफ रहने वाली ममता बनर्जी ने कहा, मैं पहले भी कह चुकी हूं कि नोटबंदी एक आपदा है, जिसने देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह बिगाड़ दिया है। उसी तरह जीएसटी भी एक बहुत बड़ा स्टंट हैं, जिसे सरकार ने बिना योजना बनाए ही जल्दबाजी में आरंभ कर दिया।
ममता ने कहा कि इससे आम लोग और व्यापारी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।