पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने देश की राष्ट्रीय संस्थाओं के बीच किसी भी प्रकार के मतभेद होने से साफ-साफ इंकार करते हुए यह कहा कि राजनीतिक दलों के नेताओं और सेना के अधिकारियों के बीच बहुत ही अच्छी आपसी समझ बूझ है।

हीथ्रो हवाई अड्डे पहुंचने पर अब्बासी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह कहा कि न तो वह किसी तरह के राजनीतिक षडयंत्र में कोई विश्वास करते हैं और न ही उनके देश में इसके लिए कोई भी जगह ही है।

अब्बासी ने कहा कि राष्ट्रीय संस्थाओं के बीच मतभेद की खबरें सिर्फ टीवी चैनलों पर ही दिखाई जाती हैं।उन्होंने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के साथ इस्लामाबाद में हुई बैठक में प्रमुख राजनेताओं के अलावा सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी साथ मौजूद थे। अब्बासी ने कहा कि देश की सभी राष्ट्रीय संस्थाओं ने राष्ट्रीय विकास के लिए बनाई गई रणनीति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका ठीक से निभाई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version