न्यूज़ डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन के बाद शुरू हुई सियासत रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मोदी के बिहार से वापस जाने के बाद दिल्ली से लौटे लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने लपेटे में लिया. कल मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री के बारे में तारीफ करने पर सियासत और तेज हो गई लालू प्रसाद ने नीतीश पर हमले तेज कर दिए.

लालू प्रसाद के हमले पर अपने नेता नीतीश कुमार को बचाने और पलटवार करने के लिए जनता दल यूनाईटेड के प्रदेश प्रवक्ता लालू परिवार की तरह सोशल मीडिया में टूट पड़ा. प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने राजद सुप्रीमों पर तंज कसते हुए कहा कि लालूजी हमारे नेता नीतीश कुमार ने आपकी पार्टी को जीवित किया. बेटे तेजप्रताप तेजस्वी को मंत्री बनाया फिर भी आपने गठबंधन धर्म नहीं निभाया तो बिहार के हित के लिए नए साथी अर्थात बीजेपी के साथ आगे बढ़ गया.

लालूजी,आपकी पार्टी को जीवित किया।बेटे को मंत्री बनाया फिर भी आपने गठबंधन धर्म नहीं निभाया तो बिहार के हित के लिए नए साथी के साथ आगे बढ़ गया।

मंडल ने दुसरे ट्विट में लालू यादव के घोटालों के बारे में जिक्र किया है. मंडल ने कहा है कि लालू जी हमने सोचा चारा आखरी घोटाला था पर आपने तो लारा, मिट्टी, घर, जमीन, मॉल ये सब कर साबित कर दिया की आप समाज के लिए नहीं परिवार के लिए बने है.

लालू जी हमने सोचा चारा आखरी घोटाला था पर आपने तो लारा,मिट्टी,घर,जमीन,मॉल ये सब कर साबित कर दिया की आप समाज के लिए नहीं परिवार के लिए बने है।

निखिल मंडल के अलावे जदयू के दुसरे फायर ब्रांड प्रवक्ता अजय अलोक ने लालू प्रसाद यादव के नीतीश कुमार के ऊपर दिए गए बयान पर जोरदार तरीके से हमला किया है. तंज भरे लहजे में कहा है कि लालू जी कहिन सात जन्म मे नीतीश के साथ नहीं होंगे अरे लालू जी एक जन्म मे आपने पुरे देश और बिहार को भ्रष्टाचार से हिला दिया अब सात लेंगे क्या.

लालू जी कहिन सात जन्म मे नीतीश के साथ नहीं होंगे अरे लालू जी एक जन्म मे आपने पुरे देश और बिहार को भ्रष्टाचार से हिला दिया अब सात लेंगे क्या

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version