पटना : कहने को तो बर्थ डे पार्टी अरेंज की गई थी. पर वहां बर्थ डे पार्टी के नाम पर कुछ और ही हो रहा था.मजे के लिए लड़कियों के साथ ही साथ केन बियर मंगाए गए थे. बर्थ डे बॉय ने पहले केक काटकर अपना बर्थ डे सेलिब्रेट किया इसके बाद फिर मस्तियों का दौर शुरू हो गया. इसकी सुचना पटना एसएसपी मनु महाराज को मिली.
जिसके बाद बुद्धा कॉलोनी थाना और एसके पुरी थाना के एसएचओ ने मिलकर बुद्धा कॉलोनी थाना अंतर्गत निजी गेस्ट हाउस के मालिक,मैनेजर समेत कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान नशे में 6 युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है जिसमे बर्थ डे बॉय भी शामिल है.पार्टी में मशगुल तीन लड़कियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. छापेमारी के दौरान गेस्ट हाउस के कमरे से पुलिस टीम ने केन बियर के 4 डब्बे भी बरामद किए हैं. जो पूरी तरह से खाली थे.