सम्भल। उत्तर प्रदेश के सम्भल के बनियाठेर थाना क्षेत्र में सोमवार को तालाब में सिंघाड़े तोडऩे गई तीन किशोरी डूब गई। डूबने से तीनों लड़कियों की मौत हो गई। इस हादसे की शिकार हुई तीनों लड़कियों में से दो सगी बहनें हैं।थाना प्रभारी प्रवीण सोलंकी ने बताया कि क्षेत्र के गुमथल मानकपुर गांव के तालाब में सोमवार दोपहर तीन लड़कियां जिसमे दो बहनें बिशन देई (10) योगवाला (12) एवं विसनिया (15) तालाब में सिंघाड़े तोडऩे उतरी, जो ज्यादा पानी होने के चलते तालाब में डूब गईतीनों लड़कियों की मौके पर ही पानी से डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां परिजनों के मना करने पर बिना पोस्टमार्टम के शवों को उन्हे सौंप दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version