गुमला : गुमला जिला के कामडारा से पुलिस ने पीएलएफआई के हार्डकोर सदस्य चौठाठोली चटकपुर निवासी राम तोपनो उर्फ बिरसा तोपनो को गिरफ्तार किया है. उसके पास से उग्रवादी परचा, मोबाइल व चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुआ है.
राम के साथ एरिया कमांडर ढुलू तोपनो उर्फ लारा तोपनो व बनिया मुंडा था. लेकिन पुलिस को देखकर ढुलू व बनिया मोटर साइकिल पटककर भाग गये. ये लोग दहशत फैलाने के लिए पोकला रेलवे स्टेशन के समीप उग्रवादी परचा साटने जा रहे थे. तभी पुलिस ने राम को पकड़ा. एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर ने कहा कि एसपी चंदन कुमार झा के निर्देश पर कामडारा थाना क्षेत्र में पीएलएफआई उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहा है.
इस ऑपरेशन में थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा, पुअनि मनसा सिंह, हवलदार राकेश किंडो, जवान गणोश नायक, झारखंड जगुवार के पुअनि संदीप बाघवार व जवान थे. इसी दौरान पुलिस ने देखा कि तीन उग्रवादी एक मोटर साइकिल में जा रहे हैं. संदेह पर पुलिस ने अपनी चार पहिया गाड़ी से उग्रवादियों का पीछा किया. तभी उग्रवादियों की नजर पुलिस गाड़ी पर पड़ गयी. भागने के क्रम में तीनों उग्रवादी गिर गये और पैदल भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर राम तोपनो को पकड़ा.
राम से पुलिस ने पूछताछ किया तो उसने बताया कि भागने वाले अन्य दो उग्रवादियों में एरिया कमांडर ढुलू व सदस्य बनिया मुंडा था. एसडीपीओ ने बताया कि पीएलएफआई उग्रवादियों की धर पकड़ के लिए पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है. उन्होंने कहा कि एरिया कमांडर ढुलू गिरते पड़ते भागा है.