झारखंड के सराईकेला जिले में जिन स्कूल बसों का प्रयोग हो रहा है. वो स्कूल बसें पूरी तरह से सुरक्षा मानकों पर खरी नहीं उतर रही हैं. स्कूल में बसों का प्रयोग मनमाने ढंग से किया जा रहा है.

स्कूली बसों के सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करने की शिकायत मिलने के बाद जिला परिवहन विभाग ने सभी स्कूलों को सुरक्षा मानकों को कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं. जिसमें बस की खिड़की में जाली लगाना, गेट में मजबूत लॉक लगाना, अग्निशमन यंत्र की उपलब्धता सुनिश्चित करना, बसों को पीले रंग से रंगना और बस पर ड्राईवर का नाम व मोबाइल नंबर अंकित करना जैसे कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

साथ ही उन्होंने स्कूल संचालकों को जल्द से जल्द इस दिशा में कदम उठाने के निर्देश भी दिए. वहीं निर्देशों का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है. इस बारे में जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश कुमार रंजन ने कहा कि स्कूली बस में सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने से कई तरह की दुर्घटना होने की आशंका रहती है.

ऐसे में छोटे बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल संचालकों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. इन दिशा निर्देशों को पालन करने की हिदायत भी स्कूल संचालकों को दी गई है. परिवहन विभाग कहा कि वह जल्द ही जांच अभियान चलाएगा और नियम के उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version