राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) कार्यकर्ताओं द्वारा राजभवन मार्च के दौरान पुलिस लाठीचार्ज पर आरजेडी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस्तीफा मांगा है. आरजेडी ने सृजन घोटाले को लेकर शुक्रवार को एक बार फिर नीतीश कुमार पर निशाना साधा. आरजेडी विधायक अनवर आलम ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के इशारे पर शांतिपूर्ण मार्च कर रहे आरजेडी कार्यकर्ताओं को रोकने का काम किया गया और हमारे कार्यकर्ताओं हमला किया गया.
दरअसल, सृजन घोटाले के विरोध में गुरुवार को आरजेडी कार्यकर्ताओं ने खूब बवाल काटा. आरजेडी के युवा कार्यकर्ताओं ने राजभवन मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई. बताया जाता है कि आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पत्थरबाजी की तो पुलिस ने जवाब में लाठियां चटकाई और पानी की बौछाड़े मारी. देखते ही देखते गर्दनीबाग रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.
आरजेडी कार्यकर्ताओं की ओर से हुई पत्थरबाजी में एक पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गया वहीं पुलिस के डंडों से कुछ आरजेडी कार्यकर्ताओं को भी चोटें आईं है. इस मार्च में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे के साथ आरजेडी के कई विधायक भी मौजूद थे.