झारखंड के धनबाद में हिंदुस्तान मैलिएबुल्स एंड फोरजिंग्स लिमिटेड फैक्ट्री के प्रबंधक सख्त रुख के कारण सैकड़ों मजदूरों का जीना मुहाल हुआ है. फैक्ट्री के मजदूरों को सालाना बोनस तो दूर फैक्ट्री में काम भी बंद पड़ा है. जिसके विरोध में मजदूरों ने सोमवार को फैक्ट्री के गेट में धरना दिया.
फैक्ट्री में बंदी के कारण काम करने वाले सैकड़ों मजदूरों की हालत काफी खराब है. मजदूरों ने कहा कि वो वेतन वृद्धि की मांग को लेकर पिछले तीन चार महीनों से हड़ताल कर रहे हैं,
मजदूरों ने बताया कि कुछ माह पहले जब वो हड़ताल पर चले गए थे तब फैक्ट्री प्रबंधन ने कहा कि आप लोग काम पर लौट आए, हम फैक्ट्री चालू कर देंगे और सालाना बोनस का भी पेमेंट कर देंगे, लेकिन तब से अब तक न फैक्ट्री खुली है और न ही सालाना बोनस का भुगतान हुआ है.
मजदूरों ने कहा कि फैक्ट्री बंद होने के कारण और बोनस के भुगतान न होने से हम लोग दुर्गा पूजा और दशहरा ठीक से नहीं माना पाये. अगर फैक्ट्री प्रबंधन इसी प्रकार मनमानी करता रहा तो हम लोग पूरे परिवार के साथ यहां अनिचित कालीन धरने पर बैठ जाएंगे. इस मामले के फैक्ट्री प्रबंधन का साफ तौर पर कहना है कि फैक्ट्री बंद रहने के कारण फंड का कमी हो गई है. उन्होंने कहा कि जब फंड का मिलेगा तभी फैक्ट्री खुलेगी और मजदूरों के बोनस का भुगतान हो पाएगा.