नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनत दल (राजद) मुखिया लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनाव के दौरान राम के नाम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए एक बार फिर निशाना साधा है।

राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव ने दीपावली के दिन माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा,

“चुनाव के समय दिखावटी राम-राम जपने वाले को राम ही मारेंगे। भगवान राम को छलते समय भी इनकी रूह नहीं काँपती।”

लालू प्रसाद यादव ने इससे पहले देशवासियों को दिवाली की बधाई देते हुए ट्वीट किया था, यह दिवाली आपके जीवन में शांति,समृद्धि, समता,न्याय व प्रकाश लेकर आए यही मेरी मंगल कामना है। आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।”

राजद मुखिया ने दीपावाली पर जनता से मिट्टी के दीये प्रयोग करने की भी अपील की थी।

लालू यादव ने ट्वीट किया था,

“दिवाली पर कुम्हार भाइयो द्वारा निर्मित मिट्टी के दियों का प्रयोग करे। रोज़गार सृजन अलावा यह पर्यावरण के लिए हितकारी व समाज के लिए शुभकारी है।”

लालू यादव ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के दिवाली आयोजन पर ईटीवी से बात करते हुए कहा था, “अयोध्या में दिवाली मनाये जाने को लेकर कहा कि भाजपा के पास राम और गाय छोड़कर कोई मुद्दा नहीं है।”

बता दें उत्तर प्रदेश (यूपी) की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अयोध्या में सरयू तट पर दिवाली की सजावट की थी।

ताजमहल को लेकर हुए ताजा विवाद के बाद भी लालू यादव ने भाजपा पर तंज करते हुए ट्वीट किया था,

“वो ‘ताज’ की बात करे तो तुम ‘कामकाज’ की करना। वो ‘गाय’ की कहे तो तुम ‘आय’ की कहना। वो ‘शाहजहां’ की बात करे तो तुम ‘जयशाह’ पर अड़े रहना।”

नोटबंदी और जीएसटी भी लालू के निशाने पर रहे, उन्होंने ट्वीट किया –

अहंकार में बंधी ‘नोटबंदी’ हूँ

फनकारी से लाचार, बाज़ार में छाई ‘मंदी’ हूँ।

GST की फाँस में फँसी ‘आस’ हूँ

बदतमीज़ हुआ पागल ‘विकास’ हूँ।।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version