अररिया। सिकटी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी -सह- उप विकास आयुक्त द्वारा सिकटी विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न कोषांगों की प्रगति की समीक्षा बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। इस बैठक में वाहन कोषांग सहित अन्य कोषांगों से संबंधित तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई।

निर्वाची पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कोषांगों से जुड़ी तैयारियां निर्धारित समय में पूर्ण कर ली जाएं, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी या बाधा न उत्पन्न हो।

बैठक में यह भी सुनिश्चित करने निर्देश दिया गया कि मतदान कर्मियों को सामग्रियों की उपलब्धता ससमय कराने हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएं। इसके साथ ही सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को समयबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, अतः सभी अधिकारी समन्वय के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version