बिग बॉस के शुरूआती दौर में लोकप्रियता के चरमोत्कर्ष को छुआ था। सेलेब्रिटीज के भाग लेने के कारण अपने पहले सीजन से इसने दर्शकों में अपनी एक जगह बना ली थी। बिग बॉस के पिछले 10 सीजनों में शामिल हुए सितारों में 90 प्रतिशत गुमनामी के अंधेरे में हैं। आज हम पाठकों को इस कार्यक्रम के सबसे पहले विजेता अभिनेता राहुल रॉय के बारे में कुछ जानकारी देने जा रह हैं।’आशिकी’ के बाद एक समय ऐसा भी था जब राहुल राय ने एक साथ 43 फिल्मों में काम करना स्वीकार कर लिया था, हालांकि इनमें से 19 फिल्मों का पैसा उन्होंने निर्माताओं को वापस लौटा दिया था। वजह यह रही थी कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल हो रही थी।इसके बाद से फिल्म से ज्यादा उन्हें टीवी पर फोकस करना चाहिए जहाँ प्रोडक्शन हाउस कई-कई कार्यक्रमों का निर्माण एक साथ करते रहते हैं। ऐसे में उन्हें अदाकारों की आवश्यकता पडती रहती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version