हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के राजापाकड़ थाना इलाके के हरपुर हरदास गांव से पुलिस ने करीब 40 लाख रुपए मूल्य की साढ़े तीन सौ कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर जिले के हरपुर हरदास गांव स्थित एक चिमनी ईंट भट्ठे पर सोमवार देर रात छापेमारी की गई।इस दौरान मौके पर से 351 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही वहां मौजूद सभी लोग अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए।सूत्रों ने बताया कि बरामद की गई शराब पंजाब निर्मित है जिसकी कीमत करीब चालीस लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले एक सप्ताह के दौरान वैशाली पुलिस ने जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है।
Previous Articleप्रदेश में 525 करोड़ से 125 मंदिरों का होगा विकास: सीएम राजे
Related Posts
Add A Comment