डायना पेंटी, अली फजल और अभय देओल स्टारर फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ को एक साल पूरा होने के बाद फिल्म के मेकर्स द्वारा सिक्वल बनाने की तैयारी है. फिल्म के पहले भाग के निर्देशक मुदस्सर अजीज ने कहा कि वह ‘हैप्पी भाग जाएगी’ का सीक्वल लाने की ईमानदारी से कोशिश कर रहे हैं. पिछली फिल्म में डायना पेंटी ने लीड भूमिका निभाई थी लेकिन अब फिल्म में एक और एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है.
जी हां, खबरों की मानें तो फिल्म के सिक्वल में सोनाक्षी सिन्हा की एंट्री होने वाली है. सोनाक्षी ने फिल्म से जुड़ने पर कहा, ‘मैं इस वाइब्रेंट, पॉजिटीव और सबसे जरूरी हैप्पी फिल्म के साथ जुड़ कर काफी खुश हूं.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा – मैंने फिल्म का फर्स्ट पार्ट देखा है और मुझे यह काफी पसंद भी आया था और मैं उम्मीद करती हूं कि यह पिछली फिल्म से ज्यादा अच्छी, ज्यादा बड़ी और हर तरह से अच्छी हो’.
वहीं डायना ने कहा,’हैप्पी भाग जाएगी’ मेरे लिए एक स्पेशल फिल्म है और दोबारा इस फिल्म से जुड़ने पर यह परिवार में वापस आने जैसा है’.
डायना अभी हाल ही में फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ में नजर आई थी. फिल्म में अभिनेता व फिल्मकार फरहान अख्तर लीड रोल में थे.