झारखंड में भूख और गरीबी के कारण राज्य में हो रही मौत के खिलाफ कांग्रेस पार्टी पूरे राज्य में आंदोलन करेगी. रांची के बिरसा चौक में राज्य सरकार के विरोध में 24 घंटे के उपवास कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए असंवेदनशील बताया.

सोमवार से बिरसा चौक पर राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस महासचिव आलोक दूबे के नेतृत्व में चले रहे उपवास कार्यक्रम में अनशन में बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रभारी आरपीएन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने जूस पिला कर अनशन तुड़वाया.

इस मौके पर आरपीएन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की नाकामी के कारण भूख और गरीबी से हो रही मौते के खिलाफ कांग्रेस पार्टी राज्यस्तीय आंदोलन करेगी. उन्होंने सरकार से रांची में जल्द से जल्द खाद्य सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की. आरपीएन सिंह ने कहा कि सरकार सारे मोर्चे पर फेल हुई है इसलिए सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए.

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि राज्य सरकार को हालात की समीक्षा कर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए. सरकार कार्रवाई न करते हुए आपस में उलझ रही है. सरकार लोगों की मौत पर बहानेबाजी कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों की मौत पर राजनीति नहीं कर रही है बल्कि सरकार दुरुस्थ तरीके से काम करे इसलिए आंदोलन कर रही है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version