झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के खूंटपानी में आठ सौ बच्चे कुपोषित हैं. इस बात का खुलासा टाटा स्टील कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के चीफ वीरेन बूटा ने किया है.

वीरेन बूटा ने ईटीवी को बताया कि झारखंड सरकार, यूनिसेफ और टाटा स्टील के बीच कुपोषण से लड़ने के लिए एक एमओयू हुआ है जिसके तहत टाटा स्टील ने 55 लाख खर्च कर खूंटपानी में अति कुपोषित बच्चों को ठीक करने के लिए अभियान का शुभारंभ किया है.

उन्होंने बताया कि इस अभिायान के तहत खूंटपानी के सभी कुपोषित बच्चों के बीच एनर्जी डेंस थेरोपैटिक्स फूड का वितरण किया गया है. इस फूड को कई हफ्तों तक दिन में तीन बार खाना होता है और उसके बाद बच्चा कुपोषण से बाहर निकल आता है.

यूनिसेफ इस अभियान की मॉनिटरिंग कर रहा है और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सभी बच्चों तक फूड आइटम पहुंचा दिए गए हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version