जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में शुल्क बढ़ोत्तरी के विरोध में एकदिवसीय धरना दिया गया. धरना जिला परिषद उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता राजकुमार के नेतृत्व में बिष्टुपुर स्थित टाटा स्टील जनरल ऑफिस गेट के सामने दिया गया. इस धरना का समर्थन झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय ने भी किया.
धरना के दौरान जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि जमशेदपुर शहर में हजारों मजदूर रहते हैं जिनका जीवन रोज कमाने खाने से चलता है. उन्होंने कहा कि टाटा कंपनी द्वारा कंपनी लगाने के समय लोगों के स्वास्थ्य का खयाल रखने जैसी बातें हुई थीं.
उन्होंने कहा कि टाटा लीज के तहत भी स्वास्थ्य के नाम पर करोड़ों रूपए दिए जाने हैं. टाटा स्टील के प्रदूषण के कारण ही जमशेदपुर में 30 प्रतिशत लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. मगर इन सबके साथ मजदूरों की आर्थिक स्थिति को भी नजर अंदाज कर अब टीएमएच अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने के शुल्क में बढ़ोत्तरी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि धरना के माध्यम से इसी का विरोध किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि अगर मजदूरों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तब आगामी 6 नवंबर से टाटा कंपनी के सभी गेट जाम कर उग्र आंदोलन किए जाएंगे. बता दें कि पहले मरीज को भर्ती कराने के लिए पांच हजार रूपए शुल्क के रूप में जमा करने होते थे. लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत किसी मरीज को भर्ती कराने के लिए बीज हजार रूपए देने पड़ेंगे. इस धरना में जिप अध्यक्ष बूल्लू रानी, भाजपा के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार समेत कई भाजपाइयों के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे.