लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के सिकनी कोलियरी में उग्रवादियों ने देर रात अपना प्रभाव जमाने के लिए जमकर उत्पात मचाया. उग्रवादियों ने कोलियरी में इस्तेमाल किए जा रहे हाईवा वाहन में आग लगा दी. साथ ही लोगों में दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की. उग्रवादियों ने कोलियरी परिसर में परचा साट कर घटना की जिम्मेवारी भी ली.

दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही लातेहार एसपी धनंजय सिंह, एसडीपीओ अनुज उरांव सहित चंदवा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं. वहीं कार्य में लगे हाईवा वाहन के ड्राइवर ने बताया कि वह रात की ड्यूटी में कोलियरी में काम कर रहा था. इसी दौरान करीब 8 – 10 की संख्या में हथियारों से लैश होकर नक्सली आए और हाईवा गाड़ी में आग लगा दी. उसने कहा कि सभी लोग अपने चेहरे को कपड़ा से ढके हुए थे.

ड्राइवर ने कहा कि उग्रवादियों को देखकर वह बाकी के कर्मियों के साथ कोलियरी में ही कहीं छिप गया था. इस बारे में सिकनी कोलियरी के माइंस एजेंट एवी साईमन ने बताया कि घटना देर रात की है. सुबह कार्य कर रहे कर्मियों ने बताया कि उग्रवादियों ने घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद से कोलियरी के सभी कर्मी काफी भयभीत हो गए हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version