विस्थापितों की मांगों को लेकर शनिवार को कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन किया गया. धरना के दौरान बरकट्ठा विधायक और आवास बोर्ड के चेयरमैन जानकी यादव ने पावर प्लांट के गेट में तालाबंदी भी कर दी. इस दौरान विधायक के साथ बड़ी संख्या में प्लांट के विस्थापित भी मौजूद थे.

बता दें कि जिला प्रशासन और प्लांट प्रबंधन ने इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवानों को तैनात कर दिया था. दरअसल पिछले दिनों प्लांट के अंदर कैंटीन चलाने वाले संचालक संतोष चौधरी की मौत के बाद डीवीसी प्रबंधन ने नौकरी और मुआवजा देने का लिखित आश्वासन दिया था. बावजूद इसके आज तक पीड़ित परिवार को किसी तरह का लाभ नहीं मिल पाया.

ऐसे ही कई मामलों को लेकर विधायक ने स्थानीय विस्थापितों के साथ प्लांट के मुख्य गेट के समक्ष धरना दिया और डीवीसी विरोधी नारे लगाए.

इस मौके पर विधायक जानकी यादव ने डीवीसी कंपनी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि डीवीसी जैसा धोखेबाज कोई संस्था नहीं है. इस संस्था को सुधारना होगा और इसे सुधरना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अगर डीवीसी इसी तरह वादाखिलाफी करती रही तो विस्थापित भी अपनी बातों से मुकर कर अपने दिए गए जमीन पर फिर से कृषि करना शुरू कर देंगे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version