रांची।टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सोमवार को अचानक अपने होमटाउन रांची पहुंचे। एयरपोर्ट पर जैसे ही लोगों की एमएस धोनी पर नजर पड़ी, वे उनकी ओर दौड़ पड़े। फैन्स के बीच सेल्फी लेने की होड़ सी मच गई। धोनी किसी तरह एयरपोर्ट से बाहर निकले और अपनी गाड़ी में बैठ घर निकल गए। सात अक्टूबर को रांची में है टी-20 मैच…
– 7 अक्टूबर को रांची स्थित जेएससीए स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ टी-20 मैच होना है। ऐसे में कुछ ही दिनों में भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम रांची आएगी।
– टी-20 मुकाबले के लिए सोमवार को दोनों टीमों के स्पोर्टिंग स्टाफ भी पहुंचे। रविवार को नागपुर में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद एमएस धोनी सोमवार को अचानक रांची पहुंच गए। उन्हें देख एयरपोर्ट पर फैन्स की भीड़ जुट गई।
– माही-माही की आवाज से पूरा एयरपोर्ट कैंपस गूंज उठा। फैन्स को नियंत्रित करने में सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए।
– मैच के लिए टिकटों की बिक्री तीन से पांच अक्टूबर तक स्टेडियम में बने काउंटरों से होगी। टिकटों की बिक्री सुबह 9:30 बजे से शाम चार बजे तक होगी।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version