पटना: राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने पार्टी के अध्यक्ष लालू यादव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए बहुत बड़ी चुनौती बताया है। उनका कहना है कि लालू से मुकाबला करना नीतीश के बस की बात नहीं है इसलिए नीतीश और मोदी सरकार लगातार लालू पर निशाना साधते रहते हैं।

शिवानंद तिवारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजनीति के चतुर व्यक्ति हैं लेकिन लालू के मुहावरों का जवाब नीतीश कुमार के पास नहीं है। इसी कारण लगातार जदयू प्रवक्ता उन पर हमला बोलते नजर आते हैं।

शिवानंद तिवारी का कहना है कि बिहार के दलितों में लालू की जो इज्जत है उस पर किसी भी कीमत में कोई आंच नहीं आ सकती। उन्होंने सामाजिक परिवर्तन में जो योगदान दिया है वह सराहनीय है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version