बिहार के नालंदा में तीन मनचलों ने एक युवती से गैंगरेप का असफल प्रयास किया. घटना जिले के चंडी थाना क्षेत्र के गुंजरचक गांव की है. गैंगरेप का प्रयास करने वाले तीन में से एक आरोपी युवक को भीड़ ने पकड़ लिया.
भीड़ ने उसे बिजली के खंभे में बांध दिया और जमकर पिटाई की. भीड़ से बच कर दो युवक मौके से भागने में सफल रहे. बताया जाता है कि बीती रात गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था जिसमें युवती भी आयी थी.
कार्यक्रम के दौरान युवती शौच के लिये जाने को निकली इसी दौरान तीन युवकों ने युवती के साथ गैंगरेप का प्रयास किया. फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.