नई दिल्ली : गूगल के नेक्स्ट जनरेशन के स्मार्टफोन गूगल पिक्सल, पिक्सल 2 XL को कंपनी जल्द ही लॉन्च करने वाली है, लेकिन इससे पहले कंपनी के इन फोन की कई अहम जानकारियां लीक हो गई है। जिसमें फोन के लुक और फीसर्स के साथ-साथ अन्य कई तरह के खुलासे किए गए हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी के इन नए स्मार्टफोन को HTC और LG ने बनाया है। बता दें कि कंपनी के पिक्सल 2 और पिक्सल 2 एक्सएल को लेकर पहले भी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। जिसके हवाले से बताया गया कि ये दोनों कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन हैं जो कि मार्केट में उपलब्ध सभी हाई एंड स्मार्टफोन को टक्कर देने में सक्षम है।
आपको बता दें कि पिक्सल 2 एक्सएल में 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले होगा, जो फोन की फोन की सबसे बड़ी खासियत है। तो वहीं पिक्सल 2 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 16:9 होगा। लीक हुई तस्वीरों को देखने से ऐसा मालूम पड़ता है जैसे, इन दोनों हैंडसेट में डूअल स्पीकर्स दिए गए हैं, जो फोन के फ्रंट साइज में है।
ये दोनो फोन दो कलर ब्लैक और वाइट वैरिएंट में आएगा, इसके अलावा एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि नए पिक्सल हार्डवेयर के साथ पेश होंगे। फोन की कीमत को लेकर बताया जाता है कि 64जीबी स्टोरेज वाले पिक्सल 2 कि $649 यानी करीब 42,000 रुपये होगी जबकि 128जीबी वाले वैरिएंट की कीमत $749 यानी कि 49,000 रुपए होगी।
तो वहीं पिक्सल 2 एक्सएल के 64जीबी वैरिएंट की कीमत $849 यानी कि 55,750 रुपये और इसके 128जीबी वैरिएंट की कीमत $949 यानी कि 62,250 रुपये हो सकती है। ये दोने स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर रन करेगा, पिक्सल 2 एक्सएल में 6 इंच की QHD + डिस्प्ले दी गई होगी। यह फोन 4जीबी की रैम और 12मेगापिक्सल के रियर कैमरे के सथ बाजार में एक नई छाप छोड़ने वाली है।