नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी जियो से मुकाबले को देखते हुए भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए तीन नए ऑफर पेश किया है। कपंनी ने अपने यूजर्स के लिए 178 रुपये, 179 रुपये और 199 रुपये के नए प्लान को पेश किया गया है।
इन प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डाटा भी दिया जाएगा। बता दें कि ये प्लान सिर्फ एयरटेल प्रीपेड यूजर्स के लिए ही हैं। आइए अब विस्तार से जानते हैं कंपनी के इन तीनों नए प्लान के बारे में।
178 रुपये वाले प्लान में एयरटेल यूजर्स को 1GB 4G/3G/2G डाटा और किसी भी नेटवर्क पर अनिलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा 28 दिनों की वैधता के साथ दे रही है।
179 रुपये वाले प्लान के तहत 1GB 4G/3G डाटा 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा, इस ऑफर के तहत यूजर को अनिलिमिटेड कॉलिंग नहीं मिलेगी।
199 रुपये वाले प्लान के तहत कंपनी 1GB 4G/3G/2G डाटा और किसी भी नेटवर्क पर लोकल-एसटीडी कॉलिंग की सुविधा दे रही है। ये कॉलिंग अनलिमिटेड नहीं होगी, यूजर को हर दिन सिर्फ 300 मिनट ही फ्री कॉल की सुविधा दी जाएगा।