नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शामिल है। उनसे बड़े-बड़े से बड़ा गेंदबाज खौंफ खाता है, लेकिन पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर एक ऐसे गेंदबाज हैं, जिसका सामना करने में विराट कोहली को परेशान होती है। बॉलीवुड स्टार आमिर खान से बात करते हुए मोहम्मद आमिर ने ये बात कही।

विराट कोहली ने की तारीफ

एक टीवी चैट शो में आमिर खान ने विराट से सवाल पूछा कि क्या कोई ऐसा बॉलर है, जिसे खेलने में आपको दिक्कत होती है, जिसे सामने देखकर आप नर्वस होने लगते हैं? सवाल सुनकर विराट ने जवाब दिया। ‘इस दौर के सभी बॉलर्स में से एक नाम बताऊं तो वो पाकिस्तानी बॉलर मोहम्मद आमिर होंगे। वे दुनिया के टॉप दो या तीन बॉलर्स में से एक हैं। साथ ही सबसे मुश्किल बॉलर्स में से भी एक हैं जिनका सामना मैंने अपने करियर में किया है।’
शानदरा गेंदबाज हैं मोहम्मद आमिर

विराट का कहना है,” मोहम्मद आमिर उन बॉलर्स में से हैं, जिनका सामना करते वक्त आपको अपने सबसे अच्छा खेल दिखाना होता है। अगर आप अच्छा खेल नहीं दिखाते हैं तो वो आप पर भारी पड़ जाएंगे। वो एक शानदार खिलाड़ी हैं।”आमिर खान के शो में विराट ने खोला राज

यह कोई पहला मौका नहीं है जब विराट ने मोहम्मद आमिर की तारीफ की हो, इससे पहले भी वो मोहम्मद आमिर की तारीफ कर चुके हैं। विराट ने उन्हें टी-20 वर्ल्डकप के दौरान बैट गिफ्ट किया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version