चतरा (झारखंड)। यहां के कुंदा थाना क्षेत्र के टिकैतबांध गांव में बीती रात एक दंपति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। चतरा के एसपी अंजनी झाा ने बताया कि रामदेव सिंह और उनकी पत्नी के बीच अक्सर किसी बात को लेकर अनबन चलती रहती थी। पति-पत्नी के बीच रविवार की रात भी किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
– झगड़े से नाराज पत्नी ने कीटनाशक दवा खा ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। बाद में पति रामदेव सिंह ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
– घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने आज सुबह गांव पहुंचकर दंपति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये चतरा सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version