देशभर में रविवार और सोमवार को मोहर्रम के जुलूस निकाले गये. रांची के हटिया में भी सोमवार को मोहर्रम का जुलूस शांति के साथ निकाला गया. मोहर्रम के जुलूस में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. रांची में मुहर्रम का मुख्य जुलूस मंगलवार तीन अक्टूबर को निकाला जाएगा.

हटिया में मोहर्रम के जुलूस के दौरान आपसी सौहार्द देखने को मिला. इस जुलूस में क्षेत्र के कई गणमान्य हिंदू भी शामिल हुए. जुलूस में शामिल हिंदूओं का मुस्लिम भाईयों ने फूलों की माला पहना और पगड़ी बांध कर स्वागत किया.

मोहर्रम के इस जुलूस में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह भी सम्मिलित हुए. उन्होंने हिंदू-मुस्लिम भाई-चारे के माहौल में मुहर्रम जुलूस के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हाटिया में हिंदू मुस्लिम एकता से पूरे देश को सीख लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हिंदू मुस्लिम एकता वर्षों से चली आ रही है. जो आगे कई वर्षों तक चलेगी.

इस जुलूस में शामिल स्थानीय लोगों ने कहा कि हाटिया में मूर्ति विसर्जन हो या फिर मोहर्रम दोनों समाज के लोग कई सालों से एक साथ इन त्योहारों को शांति और सद्भाव के साथ मनाते आए हैं. उन्होंने बताया कि हम सभी लोग खुशी-खुशी सारे त्योहारों को साथ-साथ मनाते हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version