झारखंड के सराईकेला जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में वार्ड नंबर 15 के लोग सोमवार को सड़क की मांग के लिए सड़क पर उतर गए. लोगों का कहना है कि साल 2014 में पास होने के बावजूद पूरी तरह टूट चुकी सड़क का निर्माण अब तक नहीं हो पाया है.
स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कोल्हान के आयुक्त ब्रजमोहन से शिकायत दर्ज कराई. आयुक्त ब्रजमोहन ओर से लोगों को जल्द सड़क बनाने का आश्वासन मिला, लेकिन 2017 तक टूट चुकी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है.
झारखंड सरकार आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र को इंडस्ट्रीयल हब बनाने की तैयारी में जुटी है वहीं इसके आस पास की सड़कें खस्ताहाल हैं. आदित्यपुर के सरिता टॉकीज से लेकर हरिओम नगर तक के इलाके की सड़क पूरी तरह टूटकर गड्ढों में बदल चुकी हैं.
यहां के लोग लाखों को साल 2014 तक सड़क निर्माण के आश्वासन मिल रहे हैं. हाउसिंग और नगर निगम से पथ निर्माण विभाग को एनओसी भी मिल गई है लेकिन प्रशासनिक अनुमति नहीं मिलने से अब तक काम शुरू नहीं हो पाया है. सड़क पर आंदोलनरत लोगों ने टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग से होते हुए स्वर्णरेखा प्रोजक्ट भवन तक जुलूस निकाला, जहां कोल्हान के आयुक्त ब्रजमोहन कुमार को लोगों ने मांग पत्र सौंपा और शिकायतों से अवगत कराया.
आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि छठ से पहले कम से कम सड़क को चलने योग्य बना दिया जाएगा, साथ ही एक महीने के बाद सड़क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करवा दी जाएगी.