झारखंड के जमशेदपुर में महापर्व छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं में जहां-जहां कमियां देखी गईं वहां पर व्यवस्थाएं ठीक करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए. छठ घाटों के निरीक्षण का काम कोल्हान आयुक्त ब्रिजमोहन, डीडीसी सूरज कुमार, एडीएम सुबोध कुमार और जुस्को के अधिकारियों ने मिल कर किया.
जमशेदपुर शहर के सबसे बड़े छठ घाट सोनारी दोमुहानी और मानगो घाट का भी निरीक्षण किया गया. इस दौरान नदी तट पर गंदगी को देख चांडिल डैम के एक फाटक को खोलने का आदेश भी दिया गया ताकि नदी किनारे की गंदगी साफ करवाई जा सके.
कोल्हान आयुक्त ब्रिजमोहन कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि महापूर्व छठ पूजा को लेकर यह निरीक्षण किया जा रहा है. इस बार सभी छठ घाटों में सफाई और सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है. सभी छठ घाटों में एंबुलेंस रहेंगे. साथ ही इस बार शहर के सभी छठ घाटों पर महिला पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था में छठ पर्व के दौरान किसी को भी किसी तरह की परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा.