लखनऊ में सोमवार दोपहर समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित की गई। इसमें शिवपाल सिंह यादव और उनके समर्थकों को जगह नहीं मिली है। जबकि रामगोपाल यादव का कद और बढ़ा है तथा उन्हें सपा का प्रमुख महासचिव बना दिया गया है।

सपा नेता रामगोपाल यादव की तरफ जारी सूची के अनुसार इसमें बसपा से सपा में आए इंद्रजीत सरोज को महासचिव बनाया गया है। किरणमय नंदा सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। वहीं आजम खान और नरेश अग्रवाल पार्टी के महासचिव पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। नई कार्यकारिणी में अखिलेश की युवा टीम के साथियों को भी स्थान दिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version