कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की यह टिप्पणी गुजरात चुनाव को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कई योजनाएं घोषित किए जाने की अटकलों पर आई है

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ राजनेताओं के बीच बयानबाजी बढ़ती जा रही है. सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर तंज कसा. ट्विटर पर उन्होंने लिखा, ‘मौसम का हाल, चुनावों से पहले गुजरात में आज होगी जुमलों की बारिश.’ राहुल गांधी ने इसके साथ चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित करने से पहले गुजरात को 12,500 करोड़ रु की योजनाएं मिलने की एक खबर भी साझा की.

इस बीच कांग्रेस, भाजपा और सरकार पर गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव एकसाथ न कराने के लिए चुनाव आयोग पर दबाव डालने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि अगर चुनाव आयोग हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात में भी चुनाव की तारीखें घोषित कर देता तो वहां आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती, जिससे भाजपा लोकलुभावन वादे नहीं कर पाती.

बीते हफ्ते चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के लिए नौ नवंबर को मतदान और 18 दिसंबर को मतगणना कराने की घोषणा की थी. लेकिन गुजरात में चुनाव की तारीखें नहीं बताई थी. इस जुड़े एक सवाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति ने कहा था, ‘आयोग नहीं चाहता कि हिमाचल चुनाव के नतीजों का असर गुजरात के चुनावों पर पड़े, इसलिए गुजरात में चुनाव 18 दिसंबर से पहले हो जाएंगे.’ इन दोनों राज्यों में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल अगले साल जनवरी में पूरा हो रहा है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version