जेपीएससी के सचिव जगजीत सिंह ने कहा कि अगले महीने 7 से 11 नवम्बर के बीच होने वाली जेपीएससी मुख्य परीक्षा की तिथि नहीं बदलेगी. आज जेवीएम नेता बंधु तिर्की की ओर से मुख्य परीक्षा को टालने और पीटी परीक्षा परिणाम में हुई कथित गड़बड़ी के मुद्दे पर आंदोलन किया.

परीक्षा के संबंध में आज सड़क पर आंदोलन हुआ तो जेपीएससी के गेट भी खुल गए. जेवीएम नेता बंधु तिर्की अपने समर्थकों के साथ जेपीएससी का घेराव किया. उन्होंने आरोप लगाया कि था कि जेपीएससी नियमों को ताक पर रखकर परीक्षाओं के परिणाम आयोजित कर रहा है.

आयोग के समक्ष लग रहे जिंदाबाद – मुर्दाबाद के नारों से जेपीएससी का कामकाज प्रभावित हो रहा था. जेपीएससी में प्रधानाध्यापक का साक्षात्कार चल रहा था लिहाजा आंदोलन के दौरान ही बंधु तिर्की को बातचीत का न्योता मिला. वे बात करने गए जरूर लेकिन उनसे स्पष्ट कहा गया कि परीक्षाओं का परिणाम नियम के अनुसार ही निकले हैं…जेपीएससी ने यहां तक कहा कि उन्हीं बातों को मानने को बाध्य है जो उन्हें सरकार कहती है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version