गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र में दो नाबालिक बच्चियों के साथ सात युवकों द्वारा सामुहिक दुष्कर्म मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस अपराध में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने फरार चल रहे बाकी के दुष्कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान तेज कर दिया गया है.

बता दें कि मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना सोमवार रात की है. घाघरा थाना क्षेत्र में लगे मेला को देखकर दो सहेलियां अपने परिवार के साथ घर लौट रहीं थीं. उसी समय सात युवकों ने उन दोनों सहेलियों को रोकते हुए उनके परिवार के बाकी सदस्यों को धमकी देकर वहां से भगा दिया था. इसके बाद सातो युवकों ने दोनों नाबालिग लड़कियों के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया.

एसडीपीओ भुपेंद्र राउत ने बताया कि पुलिस ने इस दुष्कर्म की घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके इसके लिए पुलिस ने दोनों नाबालिग पीड़िताओं को 164 का बयान दर्ज करवाने के लिए कोर्ट में पेश किया है. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने भी अपने अपराध स्वीकार लिए हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version