राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को टवीटर के माध्यम से फर्जी समाजवादी बता सियासी निशाना साधा है। राजद मुखिया ने कहा है कि असली समाजवादी ना कभी सांप्रदायिक ताकतों से मिलता है और ना ही कभी उनसे डरता है।

लालू यादव ने टवीट् पर पर बिना किसी का नाम लेते हुए लिखा है कि-“वो फर्जी समाजवादी है, असली समाजवादी सांप्रदायिक ताकतों से ना ही मिलता है और ना ही डरता है। ये असल में गोडसे और हिटलर का बड़का वाला पुजारी है।”

वहीं लालू के बेटे व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने रिटवीट करते हुए लिखा है कि सोशलिस्ट लीडर डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर नीतीश में समाजवादी कार्यकर्ताओं को पुलिस की लाठियों से लहुलूहान करवाया। नीतीश समाजवादियों के नाम असली कलंक हैं।

आपको बता दें कि सृजन घोटाले के विरोध में गुरूवार को राजद के कार्यकर्ताओं ने राजभवन तक मार्च निकाला था, इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था। बिहार के ​उप मुख्यमंत्री तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया है कि राजद कार्यकर्ताओं पर यह लाठी चार्ज सीएम नीतीश कुमार के इशारे पर ही किया गया था।
तेजस्वी ने यह भी बयान दिया कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी के सत्ता में रहते सृजन घोटाले की निष्पक्ष जांच करना बिल्कुल असंभव है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version