दरभंगा में हुए गैंग रेप मामले में सभी चार आरोपियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाएगी. रेल एसपी ने ईटीवी/न्यूज18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि दरभंगा जीआरपी इस मामले में शीघ्र चार्जशीट फाइल करेगी साथ ही कोर्ट से स्पीडी ट्रायल चलाने के लिए भी अनुरोध-पत्र देगी.
पुलिस इस मामले में पीड़िता का मेडिकल कराने के अलावा कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया पूरी कर रही है. रेल एसपी ने बताया कि पीड़िता की उम्र का भी सत्यापन मेडिकल जांच में कराया जा रहा है.
रेल एसपी के मुताबिक वैसे बच्ची नाबालिग प्रतीत हो रही है, इस वजह से पाक्सो धारा सहित आईपीसी की सभी सुसंगत धारायें जोड़ी गई हैं. सीतामढ़ी जिले की लड़की घर से भागकर दरभंगा पहुंची थी, जहां चार नेपाली मूल के मनचलों ने गैंग रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद पीड़िता को लेकर अहमदाबाद जा रहा था.
छपरा में यात्रियों की सूचना के बाद जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए दरभंगा जीआरपी थाने में मामला कल दर्ज कराया था. मामला संज्ञान में आते ही कार्रवाई शुरू कर दी गई. रेल एसपी के मुताबिक जल्द से जल्द मामले को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा.