जमशेदपुर (झारखंड)। यहां के मानगो में शनिवार की सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया। मृतक बाइक पर सवार था, जिसकी टक्कर बस से हो गई। टक्कर के बाद बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बस जलाने की कोशिश…
इसके बाद लोगों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया और बस को आग लगाने की भी कोशिश की। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को काफी समझाना चाहा, लेकिन लोगों द्वारा हंगामा शांत नहीं करने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
– इस लाठीचार्ज में पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। लाठीचार्ज में कई लोग घायल हुए हैंं। पुलिस ने हंगामा करने के आरोप में आठ लोगों को हिरासत में लिया है।
– हादसे के बाद पुलिस ने बाइक और बस को जब्त कर लिया है। बस चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सड़क हादसा मानगो के चेपा पुल के पास हुआ।