राजनांदगांव। सांसद अभिषेक सिंह की अनुशंसा पर वनांचल मानपुर की बहुप्रतीक्षित मिचगांव से मानपुर दल्ली मार्ग की स्वीकृति मिल गई है। कुल 2.75 किमी सड़क के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 1 करोड़ 94 लाख 6 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है।

यहां उल्लेखनीय है कि इस सड़क के निर्माण की मांग वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा काफी दिनों से की जा रही थी। सांसद अभिषेक सिंह से भी ग्रामीणों ने मुलाकात कर इस संबंध में अनुरोध किया था कि इस सड़क के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी और बारिश के समय में होने वाली परेशानियों से उन्हें राहत मिलेगी। सांसद श्री सिंह ने ग्रामीणों की असुविधा को देखते हुए इस सड़क का प्राक्कलन तैयार करवाकर शासन को भेजा था, जिसकी स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान कर दी गई है।

2.75 किमी लंबी सड़क में सात पुल-पुलियों का निर्माण भी होगा प् इस सड़क के निर्माण में 1 करोड़ 94 लाख 6 हजार रुपए खर्च होंगे तथा इसे मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के तहत तैयार किया जाएगा। इस सड़क की मंजूरी मिलने पर सांसद अभिषेक सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर को धन्यवाद ज्ञापित किया है। इधर वनांचल के ग्रामीणों में इस सड़क की मंजूरी की सूचना मिलने के बाद हर्ष व्याप्त है।

पूर्व विधायक शिवराज उसारे, जिला पंचायत सदस्य कंचन माला भुआर्य, वरिष्ठ भाजपा नेता तातूराम भुआर्य, मानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष मदन साहू, महामंत्री बिरझू तारम एवं हनीफ कुरैशी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश चांडक, शिवनाथ उसारे, शिशिर विश्वास सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं ने इसके लिए सांसद अभिषेक सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version