नई दिल्लीः भारतीय किसान क्रांति यात्रा के तहत हजारों किसान दिल्ली कूच कर गए हैं। हालांकि किसानों को दिल्ली में दाखिल होने की इजाजत नहीं दी गई है लेकिन वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की जिद्द पर अड़े हैं। किसानों के रोष को देखते हुए दिल्ली-यूपी बॉर्डर को सील कर दिया गया है और सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है। पूर्वी दिल्ली में धारा-144 भी लागू कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि किसान कर्जमाफी और बिजली बिल के दाम कम करने जैसी मांगों को लेकर भारतीय किसान क्रांति यात्रा कर रहे हैं। यह यात्रा 23 सितंबर को हरिद्वार से शुरू हुई थी, जिसके बाद यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, मेरठ जिलों से होते हुए सोमवार को गाजियाबाद तक पहुंची। अब किसान दिल्ली में दाखिल होने पर अड़े हैं।
Add A Comment