नई दिल्लीः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 150वीं जयंती है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह दिल्ली स्थित राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। राजघाट के अलावा मोदी विजय घाट भी गए और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी 2 अक्तूबर को जयंती होती है। पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता राजघाट पहुंचे और बापू को श्रद्धांजलि दी।
उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश के कई हिस्सों में आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। भाजपा ने गांधी जयंती से 15 दिन पहले ‘स्वच्छता ही सेवा’ कैंपेन शुरू किया था जिसका आज समापन होगा। इसके लिए राष्ट्रपति भवन में स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार भी दिया जाएगा। वहीं कांग्रेस ने आज कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई है जो सेवाग्राम आश्रम में होगी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और राहुल गांधी बैठक में चर्चा का नेतृत्व करेंगे।