रांची। कोलकर्मियों को इस बार 60 हजार 500 रुपये बोनस मिलेगा। शुक्रवार को दिल्ली में कोल इंडिया स्ट्रेंडराइजेशन (मानकीकरण) कमेटी की बैठक में सालाना बोनस (एक्सग्रेशिया) पर सहमति बनी। गत वर्ष की तुलना में इस बार कोलकर्मियों को 3500 रुपये ज्यादा बोनस मिलेगा। गत वर्ष 57 हजार रुपये बोनस मिला था। इस साल बोनस 12 अक्तूबर से पूर्व कर्मियों के खाते में भेज दी जायेगी। कोल इंडिया के करीब 70 हजार कर्मियों को बोनस मिलेगा। सीसीएल के करीब 38,253 तथा बीसीसीएल के करीब 46,317 कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा। सीएमपीडीआइ के करीब 2438 कर्मी इसके लाभुक होंगे।
एनसीएल सीएमडी ने की अध्यक्षता : बैठक की अध्यक्षता स्ट्रेंडराइजेशन कमेटी के अध्यक्ष एवं एनसीएल के सीएमडी पीके सिन्हा ने की। बैठक में कोल इंडिया चेयरमैन एके झा, डीपी आरपी श्रीवास्तव, एनसीएल के सीएमडी पीके सिन्हा के अलावा कोल इंडिया की सभी अनुषांगिक कंपनी (सिर्फ सीसीएल को छोड़कर) के निदेशक कार्मिक, जेबीसीसीआइ सदस्य बीके राय, वाइएन सिंह, नाथूलाल पांडेय, एस के पांडेय, रमेंद्र कुमार, डीडी रामानंदन और एनसीएल के सीएमडी पीके सिन्हा, कोल इंडिया के निदेशक पीएंडआइ आरआरपी श्रीवास्तव, निदेशक मार्केटिंग वित्त एसएन प्रसाद, एसीसीएल निदेशक कार्मिक आरएस झा, डब्ल्यूसीएल निदेशक कार्मिक संजय कुमार तथा अन्य अधिकारी शामिल थे।