राजनाथ ने दिखाई हरी झंडी
नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती, राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज यहां ‘रन फॉर यूनिटी’ यानी एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज सुबह साढ़े छह बजे संसद मार्ग स्थित पटेल चौक पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह तथा केन्द्रीय शहरी कार्य एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की 143वीं जयंती पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। सिंह ने बाद में राजधानी के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में ‘रन फॉर यूनिटी’ यानी एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जाने-माने हॉकी खिलाड़ी काफर इकबाल और महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने उन्हें दौड़ की झंडी सौंपी। उनके साथ मशहूर जिम्नास्ट दीपा कर्माकर और भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी भी थीं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version